घरों में छिपकली और कीड़े मकोड़े से लगता है डर,तो लगाएं ये पौधे
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 3, 2024
घर में चाहे कितनी भी सफाई कर ली जाए, छिपकलियाँ और कीड़े मकोड़े अपना डेरा जमा ही लेते हैं. किचन हो या बाथरूम हर जगह ये दिख ही जाते हैं
छिपकली और कीड़े मकोड़े
हर घर में छिपकली की परेशानी बहुत ज्यादा होती है, लोग इसके आंतक से छुटकारा पाने के उपाय ढूंढते हैं
छिपकली और कीड़े मकोड़े से परेशान
अगर आप भी अपने घर में छिपकली और कीड़े मकोड़े से परेशान हैं तो आज हम आपको बहुत ही शानदार तरकीब बताने जा रहे हैं
छिपकली और कीड़े मकोड़े भगाने का तरीका
आप पौधों की मदद से भी छिपकली और कीड़े मकोड़े को अपने घर से दूर रख सकते हैं. तो चलिए आपको इन पौधों के बारें बताते हैं
पौधों की मदद से दूर
पुदीना का पौधा भी छिपकली और कीड़े मकोड़े को भगाने में काफी मददगार होता है. इसमें मॅथॉल नाम का केमिकल होता है, जिसकी गंध से छिपकली घर से भाग जाएगी
पुदीना का पौधा
छिपकली और कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए आप अपने घर में मैरीगोल्ड का पौधा भी लगा सकते हैं. इसके फूल में ट्रेपीज नाम के इंसेक्टिसाइड होते हैं, जिसकी खुशबू से छिपकली भाग जाती है
मैरीगोल्ड का पौधा
अपने घर से छिपकली और कीड़े मकोड़े को भगाने के लिए आप लेमन ग्रास का पौधा लगा सकते हैं. इस पौधे में से खट्टी गंध आती है, जिसकी वजह से छिपकली दूर भागती हैं
लेमन ग्रास का पौधा
छिपकली और कीड़े मकोड़े को अपने घर से दूर रखने के लिए लैवेंडर का पौधा भी लगाा सकते हैं इसकी गंध इतनी तेज होती है कि सूंघते ही छिपकली घर से बाहर निकलने का रास्ता ढूंढने लगती है
लैवेंडर का पौधा
इस पौधे में से अजीब सी गंध भी निकलती है, जिसके कारण छिपकलियां और कीड़े मकोड़े घर में टिक नहीं पाती है
रोजमेरी का पौधा
ये पौधे ऐसे होते हैं जिनकी गंध छिपकली और कीड़े मकोड़े को बिल्कुल भी पसंद नहीं होती, ऐसे में आप घर को हरा-भरा रखने के साथ छिपकली के आतंक से भी छुटकारा पा सकते हैं