Rafale M भारतीय नेवी के लिए ज्यादा ताकतवर और भरोसेमंद फाइटर जेट साबित हो सकता है.
MiG-29K अभी INS विक्रमादित्य पर तैनात है. मगर इसमें कुछ टेक्निकल फॉल्ट आती रहती हैं.
Rafale M- इसमें दो M88-2 टर्बोफैन इंजन हैं, जो इसे जबरदस्त पावर और फुर्ती देते हैं.
MiG-29K- इसके इंजन बहुत ज्यादा इंधन की खपत करते हैं.
Rafale M- काफी फुर्तिला है. यह हवा से हवा और हवा से जमीन पर हमला कर सकती हैं.
MiG-29K- यह काफी ज्यादा पावरफुल है, मगर वेस्ट के मुकाबले कम एडवांस्ड है.
Rafale M- अधिकतम गति 1.8 मैक (2223 किमी/घंटा) और रेंज 3700 किमी तक है.
MiG-29K- अधिकतम गति 2.2 मैक (2400 किमी/घंटा) और रेंज 2000 किमी तक है.
Rafale M- ये मेटेओर, MICA, स्काल्प और एक्सोसेट मिसाइलों से लैस होती हैं.
MiG-29K- आर-73, आर-77, और ख-31 मिसाइलों से लैज हैं, काफी घातक भी है, मगर वेस्ट के मुकाबले कम है.
Rafale M- इसमें AESA रडार और स्पेक्ट्रा इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम है, पकड़ाने से पहले अटैक कर देता है.
MiG-29K- इसमें Zhuk-ME रडार है, जो पुरानी तकनीक पर आधारित है.