क्यों इंसानों के लिए सबसे खतरनाक जीव है मच्छर?

by Roopali Sharma | OCT 29, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

बदलते मौसम में डेंगू और चिकनगुनिया जैसी जानलेवा बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों का डर बढ़ जाता है

Image Credit: Google

लेकिन क्या आप जानते हैं ऐसा कौन सा मच्छर है जो आपकी सेहत के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. अगर नहीं तो आइए एक नजर डालते हैं

Image Credit: Google

दुनिया का सबसे खतरनाक मच्छर एडिस एजिप्टी है इसके काटने से जीका, यलो फीवर और डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं

Image Credit: Google

ये मच्छर सबसे पहले अफ्रीका में पैदा हुआ था. मच्छरों की ये प्रजाति आज दुनिया के तमाम गर्म देशों में पाई जाती है

Image Credit: Google

ये मच्छर ज्यादातर उन इलाकों में पाए जाते हैं जहां कई पेड़-पौधों होते है. इस प्रजाति के वयस्क मच्छरों का जीवन कुछ ही दिन का होता है

Image Credit: Google

मच्छरों का खून ठंडा होता है इसलिए वे गर्म मौसम वाले महीनों में ज्यादा दिखते हैं. लेकिन उनमें से केवल 100 नस्लें ही ऐसी हैं जो इंसानों के लिए अधिक खतरनाक हैं

Image Credit: Google

आज मच्छरों की ये प्रजाति दुनियाभर के तमाम गर्म देशों में फैल चुकी हैं.  किसी कॉइल, अगरबत्ती, धुएं या स्प्रे इन मच्छरों पर बेअसर हैं

Image Credit: Google

दुनिया भर में मच्छरों की तीन हजार से ज्यादा प्रजातियां हैं जिनमें से सिर्फ 100 प्रजातियां ही ऐसी हैं जो खून पीकर जिंदा हैं