by Roopali Sharma | SEP 03, 2024
एल्कोहल लवर्स नए स्वाद और अपने शौक को पूरा करने के लिए महंगे से महंगे शराब को खरीद लेते हैं
एशिया समेत पश्चिमी देशों में Beer सबसे ज़्यादा पी जाने वाली अल्कोहल है. लेकिन इसका कोई ऑफिसियल डेटा मौजूद नहीं है
भारत में आपको महज 100 रुपये में भी आसानी से Beer मिल जाएगा. वहीं कुछ बीयर की एक कैन या बोतल की कीमत हजारों में भी है
आज हम आपको दुनिया के एक ऐसे महंगे Beer के बारे में बताएंगे, जिसकी एक बोतल की कीमत करोड़ों में है
हम जिस महंगे Beer की बात कर रहे हैं, उसका नाम है Allsopp's Artic Ale Beer. ये बीयर की यह बोतल आपको शराब के दुकान पर नहीं मिलेगी
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Allsopp's Artic Ale Beer की बोतल का इतिहास 150 साल से भी ज्यादा पुराना है
साल 2022 में Beer के इस बोतल को 5,03,300 डॉलर में बेचा गया. अगर इसे हम भारतीय रुपये में कंवर्ट करें, तो यह कीमत 4.22 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है
Allsopp's Artic Ale Beer की एक बोतल की कीमत इतनी ज्यादा लगाई गई है कि आप इतने रुपये में भारत के किसी भी हिस्से में एक लग्जरी फ्लैट खरीद सकते हैं
दुनिया की दूसरी सबसे महंगी Beer Antarctic Nail Ale है. 10 फीसदी एल्कोहल वाले इस Beer की एक बोतल की कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्यादा है