कारों से भी महंगी आती है यह दुनिया की Expensive Bicycles
Moneycontrol News August 24, 2024
By Roopali Sharma
अगर आप लग्जरी साइकिलों के शौकीन हैं तो आपने अब तक कई बेहतरीन साइकिलें देखी होंगी
दुनिया में कुछ साइकिल की कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में हैं. इन साइकिल के महंगी होने के पीछे कंपनी नहीं बल्कि इसमें इस्तेमाल किए गए कीमती सामान हैं
इनका लुक और कमाल का डिज़ाइन आपको दीवाना बना देगा. तो चलिए जानते हैं दुनिया की सबसे महंगी साइकिलों के बारे में
दुनिया की सबसे महंगी साइकिल गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन की कीमत सबसे ज्यादा है. 24k गोल्ड एक्सट्रीम माउंटेन की शुरुआती कीमत 7 करोड़ रुपए है
Gold Extreme Mountain
सबसे महंगी साइकिल में एक नाम ट्रैक बटरफ्लाई मैडोन का भी है. इसे खरीदना चाहते हैं तो करीब 3 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे
Track Butterfly Madone
कार्बन फाइबर से बनी इस साइकिल को योशिमोटो ने 2008 में डिजाइन किया था. इसकी कीमत 2 लाख डॉलर यानी 1.6 करोड़ से अधिक है
Trek Yoshimoto Nara
कार्बन फाइबर से बनी इस साइकिल में गोल्ड और डायमंड दोनों का इस्तेमाल किया गया है. इसकी कीमत 75,000 डॉलर यानी 62 लाख से अधिक है
Trek Madone7 Diamond
लाइटवेट कार्बन फाइबर से 2009 में बनी इस साइकिल की कीमत 1,60,000 डॉलर यानी 1.3 करोड़ से अधिक है
Kaws Trek Madone
इस साइकिल को 2010 में मार्केट में उतारा गया था. इसकी कीमत 60 हजार डॉलर यानी लगभग 50 लाख रुपये है