ताज महल और कुतुब मीनार में ऊंचा कौन?
ताजमहल ऊंचा है या कुतुब मीनार? बिना सोचे मत देना जवाब!
दिल्ली में सबसे ऊंची इमारत की बात करें तो सबसे पहले कुतुब मीनार का नाम आता है.
जिसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते हैं.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कुतुब मीनार से भी लंबी एक ऐतिहासिक इमारत है.
ताजमहल को मुग़ल सम्राट शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज़ के याद में 1632 ईवी में बनवाया था.
जिसे ‘प्यार की निशानी‘ ताजमहल कहा जाता है.
इसे बनाने में 22 साल का समय लगा था और यह 42 एकड़ परिसर में फैला हुआ है.
ताजमहल का प्रवेश द्वार 151 फीट लम्बा और 117 फीट चौड़ा है. इसकी ऊंचाई 100 फीट है.
यह आपके लिए थोड़ा आश्चर्यजनक हो सकता है कि ताजमहल कुतुब मीनार से भी अधिक लम्बा है.
खेती से कमाई करने के लिए छोड़ दी बैंक की नौकरी