by Roopali Sharma | aug 30, 2024
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कितनी भी अपडेट हो जाए, लेकिन कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जहां फिलहाल इसकी पहुंच नहीं है
आज हम आपको 8 ऐसी नौकरियों के बारे में बता रहे हैं जिनकी जगह AI नहीं ले सकता
थेरपिस्ट और काउंसलर को अपने मरीज के साथ इमोशनल बॉन्डिंग करनी होती है. इसका मतलब है कि AI फिलहाल इस सेक्टर से तो आउट ही रहेगा
एनालिसिस तैयार करने के लिए ह्यूमन स्किल्स की जरूरत जरूर पड़ती है. इंसानों जैसी दूरदर्शिता फिलहाल AI में मिलना मुश्किल है
खेलों में प्रोफेशनल खिलाड़ियों की जगह पर एआई की कल्पना नहीं कर सकते हैं इस लिए इस सेक्टर को सेफ समझिए
बच्चे होमवर्क पूरा करने के लिए एआई की मदद लेते हैं. लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फिलहाल यहां भी रियल इंटेलिजेंस को पछाड़ नहीं पाएगी
Product Manager का काम बहुत अधिक Complex है और इसमें बहुत अधिक Strategizing की आवश्यकता होती है, जो कि AI अभी नहीं कर सकता है
खोजी पत्रकारिता या सामाजिक एंगल से लिखने वाले जर्नलिस्ट का फिलहाल रिप्लेसमेंट नहीं है
AI डॉक्टर की सहायता कर सकता है, लेकिन मरीजों के साथ पर्सनल रिलेशन बनाने के लिए डॉक्टर की ही जरूरत होती है, जो एआई नहीं कर सकता