Image Credit: Canva

Low Maintenance वाले 8 फूल के पौधे बने बालकनी की शोभा

by Roopali Sharma | JAN 27, 2025

फरवरी का महीना आते ही ठंड का असर कम होने लगता है.ऐसे में अगर आपकी बालकनी खाली पड़ी है तो इसे खूबसूरत फूलों से सजाने का सही समय है

Image Credit: Canva

आइए जानते हैं कि कौन-से फूल वाले पौधे आपकी बालकनी को खूबसूरत बना सकते हैं

Image Credit: Canva

फरवरी में खिलने वाले सबसे खूबसूरत फूलों में से एक विंटर जैस्मीन है. ये चमकीले पीले रंग के फूल हैं जो बालकनी के बगीचे में बहुत अच्छे लगते हैं

Image Credit: Canva

Winter Jasmine

फरवरी में बगीचे में खिलने वाला एक और खूबसूरत फूल है कैमेलिया. इसकी चमकदार लाल और गुलाबी पंखुड़ियाँ गुलाब के पैटर्न जैसी दिखती हैं

Image Credit: Canva

Camellia

प्रिमरोज़ के फूल भी फरवरी-मार्च के मौसम में अच्छी तरह से उगते हैं और पंखुड़ियाँ अपने पूरे जोश में खिलती हैं. यह बालकनी की शोभा बढ़ा सकता है

Image Credit: Canva

Primrose

भारतीय बागवानों के लिए सर्दियों का पसंदीदा, पैंसी के फूल चमकीले और खुशनुमा होते हैं और पंखुड़ियों पर बने पैटर्न के साथ बेहद खूबसूरत लगते हैं

Image Credit: Canva

Pansies

एलिसम एक ऐसा फूल है जिसकी देखभाल करने में बहुत कम समय लगता है और यह गुच्छों में खिलता है.  इसकी पंखुड़ियाँ और सुगंधित होती हैं

Image Credit: Canva

Alyssum

एलिसम एक ऐसा फूल है जिसकी देखभाल करने में बहुत कम समय लगता है और यह गुच्छों में खिलता है.  इसकी पंखुड़ियाँ और सुगंधित होती हैं

Image Credit: Canva

Iris

यह नारंगी, लाल और चमकीले नीले रंग में भी आता है, और इसे बालकनी में लटकती टोकरियों या कंटेनरों में उगाना सबसे अच्छा होता है

Image Credit: Canva

Nasturtium

फरवरी में खिलने वाला यह आपके बालकनी को सजाने के लिए बेहतरीन विकल्प है. इसे नियमित पानी देना जरूरी नहीं है, लेकिन ध्यान रहे कि मिट्टी सूखी न हो जाए

Image Credit: Canva