Artificial Drinks से एनर्जी बूस्ट ना करें जब है ये Natural ड्रिंक!

by Roopali Sharma | SEP 17, 2024

प्यास लगने पर सबसे पहले आप कोल्ड ड्रिंक पीते हैं. ये ड्रिंक्स कुछ देर के लिए आपकी प्यास तो बुझा सकती हैं, लेकिन ये कोल्ड ड्रिंक्स आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं

 प्यास लगने पर कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करने के बजाय नेचुरल ड्रिंक्स का सेवन करना चाहिए.  यह न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि आपको तरोताजा और ऊजार्वान महसूस कराने में मदद करते हैं

जिनसेंग कॉफी पारंपरिक कॉफी का एक नेचुरल ऑप्शन  है जो एनर्जी के लेवल को बढ़ाने और ब्रेन सुधार करने में मदद कर सकती है 

Ginseng Coffee

गोजी बेरीज़ ड्रिंक्स एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स का एक नेचुरल सोर्स स्रोत हैं जो  ऊर्जा बढ़ाने में मदद कर सकते हैं

Goji Berries

इसमें एंटीऑक्सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होते हैं और यह फोकस और एकाग्रता को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं

Green Tea

संतरे के जूस में मौजूद खास पोषक तत्व भी शरीर की एनर्जी को बढ़ाने का काम करेंगे

Orange Juice

अगर आप प्यास लगने पर ठंडे ड्रिंक्स का सेवन करते हैं, तो इसकी जगह कोम्बुचा पी सकते हैं. कोम्बुचा एक फर्मेंटेड टी है

Kombucha

इसमें प्रोटीन आयरन और पोटेशियम जैसे कई पोषक तत्व हैं, जो इसे एक अच्छा एनर्जी ड्रिंक बनाते हैं

Sugarcane Juice

इस बदलते मौसम में अक्सर हमें थकान ज्यादा रहती है . इसलिए नींबू और पुदीने का नेचुरल ड्रिंक पीना एनर्जी वापस लाने और मूड को रिफ्रेश करने में मदद कर सकता है

Lemon & Mint Water

चिया बीज को पानी में मिलाकर एक पावरफुल एनर्जी ड़िक तैयार किया जाता है.  ये फाइबर और Omega-3 Fatty Acids से भरपूर होते हैं

Chia Seeds Drink

नारियल पानी एक बेहतरीन एनर्जी बूस्टर ड्रिंक है. इस ड्रिंक्स को पीने के बाद न केवल आपकी प्यास बुझेगी, बल्कि आप फ्रेश भी महसूस करेंगे

Coconut Water