Mutual Fund Invest करते टाइम कौन सा ऑप्शन चुनें

Mutual Fund Invest करते टाइम कौन सा ऑप्शन चुनें

अगर आप शेयर बाजार में एक्टिव रह कर काम नहीं करना चाहते है तो जानिए कुछ बातें

म्यूचुअल फंड बाजार में निवेश करने का सबसे कारगर और असरदार तरीका माना जाता है

कुछ निवेशक म्यूचुअल फंड स्कीम के रेगुलर टाइप को चुनते हैं

इस कारण उनका रिटर्न उसी म्यूचुअल फंड स्कीम में डायरेक्ट चुनने वालों से कम रह जाता है 

ऐसे में आपको रेगुलर और डारेक्ट म्यूचुअल फंड टाइप को जानना चाहिए

रेगुलर म्यूचुअल फंड के तहत किसी भी म्यूचुअल फंड स्कीम में पैसा एजेंट के जरिए लगाया जाता है और आपको अपनी राशि में से कुछ हिस्सा कमीशन के रूप में एजेंट को देना होता है

इसका असर सीधे आपके रिटर्न पर पड़ता है और आपका रिटर्न कम हो जाता है

डायरेक्ट म्यूचुअल फंड के तहत आपका निवेश बिना किसी एजेंट के सीधे म्यूचुअल फंड स्कीम में होता है और आपको अपनी राशि पर किसी भी प्रकार का कमीशन नहीं देना होता है

कमीशन नहीं देने के कारण आपका रिटर्न बढ़ जाता है और सीधे फायदा होता है

रेगुलर और डायरेक्ट म्यूचुअल फंड स्कीम दोनों के अपने-अपने फायदे हैं