शरीर का कौन सा अंग इस्तेमाल करता है सबसे ज्यादा ऊर्जा?
दिमाग यानी ब्रेन शरीर में सबसे ज्यादा ऊर्जा का इस्तेमाल करता है.
ब्रेन में नर्व सेल, न्यूरॉन आदि होते हैं इसलिए सबसे ज्यादा ऊर्जा लगती है.
बड़ी मात्रा में शुगर से मिलने वाली ऊर्जा दिमाग के पास ही जाती है.
शुगर दिमाग का प्रमुख ईंधन है. पर दिमाग कितनी ऊर्जा लेता है?
आराम कर रहे शख्स के शरीर की 20 फीसदी ऊर्जा दिमाग इस्तेमाल करता है.
दिमाग में ग्रे मैटर और व्हाइट मैटर जैसे दो भाग होते हैं.
ग्रे मैटर ज्यादा ऊर्जा इस्तेमाल करता है जबकि व्हाइट मैटर कम.
ये ऊर्जा सोचने, और शरीर में संदेश भेजने में इस्तेमाल होती है.
सोते वक्त भी ब्रेन चलता है, उसे एक्टिव रखने में ये ऊर्जा जाती है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें