डायबिटीज ही नहीं, 9 बीमारियों की औषधि है यह पौधा

आयुर्वेद में कई ऐसे पौधों का जिक्र है जो औषधि की तरह काम करते हैं.

इसमें इंसुलिन प्लांट्स भी एक है, जिसे क्रेप अदरक नाम से भी जानते हैं.

इसमें प्रोटीन, टेनिन्स, सेपोनिन, स्टेरॉयड, फ्लेवोनॉएड्स जैसे गुण होते हैं.

डॉ. जितेंद्र के मुताबिक, इंसुलिन की पत्तियां चबाने से शुगर कंट्रोल होती है.

Black Section Separator

कोक्टस पिक्टस की पत्तियां शरीर का मेटाबॉलिक प्रॉसेस बेहतर करती हैं.

 खांसी और जुकाम से राहत दिलाने के लिए बेहद असरदार है क्रेप अदरक.

स्किन और आंखों के इंफेक्शन से बचाने का काम करती हैं इसकी पत्तियां.

इंसुलिन का पौधा फेफड़ों की बीमारियों से उम्रभर तक बचा कर रखता है.

इसकी पत्तियों से गर्भाशय संकुचन, दमा, दस्त और कब्ज से राहत मिलती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें