जानिए कौन से पौधे बगैर मिट्टी लहलहाते हैं!

जानिए कौन से पौधे बगैर मिट्टी लहलहाते हैं!

Air Plant के लिए मिट्टी या ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है

ये पौधे अपनी पत्तियों पर Scales के जरिए से हवा से पोषक तत्वों को सोखकर जिंदा रहते हैं

Bulbosa

ऐसा ही एक पौधा ये है जिसे मिट्टी की जरूरत नहीं है

यह Air Plant पत्तियों के साथ Sea Creatures जैसा दिखता है। इस Air Plant पर तीन दिन में एक बार पानी स्प्रे करें और कांच के कंटेनर में लटका दें

Aeranthos

इस पौधे तो भी मिट्टी की जरूरत नहीं होता है। सिर्फ पानी और हवा से ही यह पौधा लहलहाता है

Aeranthos एक कांटेदार पौधा है जो एलोवेरा जैसा दिखता है। इसके सुंदर बैंगनी फूल खिलते हैं। आप इस पौधे को सीधे धूप में रख सकते हैं

Spanish Moss

हवा में लहलहाने वाला एक पौधा ये भी है

यह फूल वाला पौधा है जो बेल की तरह तेजी से बढ़ता है। यह हवा, पानी और पोषक तत्वों को आसानी से Absorbed  करता है

Xerographica

हवा में लहलहाने वाला एक पौधा ये भी है

इस Air Plant में भूरे-हरे पत्ते होते हैं जो Center to Rosette तक रिबन की तरह मुड़ते हैं