घर की खुशहाली को खत्म करते हैं ये पौधे!

Moneycontrol News March 14, 2024

कई लोग घर की सजावट के लिए तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाना पसंद करते हैं

लेकिन कुछ ऐसे भी पौधे हैं जिन्हे लगाने से घर में नकारात्मकता का प्रवेश होता है

आइए जानते हैं कि किन पेड़-पौधो को भूलकर भी घर में नहीं लगाना चाहिए

घर में मेहंदी का पौधा लगाने से काफी नुकसान हो सकता है. मेंहदी का पौधा नकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है

Henna Plant

जिसके बीज से अरंडी का तेल बनता है.इसकी गिनती दुनिया के सबसे जहरीले पौधे में होती है

Castor Plant

हाइड्रेंजिया एक ऐसा प्लांट है जिसको घर में लगाने से शरीर अस्वस्थ होने लगता है. साथ ही स्ट्रेस भी बढ़ता है

Hydrangea Plant

इसे घर में रखने से चारों तरफ नेगेटिविटी बनी रहती है. इसल‍िए इसे घर के अंदर रखने से बचें

Weeping Fig Plant

घर में अमरबेल कभी न लगाएं. यह न सिर्फ दूसरे पौधों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि सेहत के लिए भी हानिकारक होता है

Amarbel Plant

बोनसाई का पौधा नेगेटिव एनर्जी पैदा करता है. यह बच्चों की सेहत को नुकसान पहुंचाता है

Bonsai Plant

ये नकारात्मक एनर्जी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. इसलिए जरूरी है कि कैक्टस को घर में लगाने से बचा जा सके

Cactus Plant