मेंटेनेंस फ्री है ये अनोखे पौधे जो सिर्फ उगते हैं पानी में!

Moneycontrol News June 14, 2024

By Roopali Sharma

लोग अक्सर घरों में इनडोर प्लांट्स लगाना पसंद करते हैं. लेकिन प्लांट्स लगाने से पौधों की मिट्टी पूरे घर में फैलती है,  जिससे घर जल्दी गंदा होने लगता है

इनडोर प्लांट्स  

ऐसे में अगर आप चाहें तो कुछ पौधों को बिना मिट्टी के भी लगा सकते हैं और उन्हें देखभाल की भी बहुत कम जरूरत होती है

पौधों को बिना मिट्टी के भी लगा सकते हैं

हम आपको बताने वाले हैं पानी में उगने वाले कुछ ऐसे पौधों के बारे में जिन्हें मिट्टी के बिना भी आसानी से अपने घर में उगाया जा सकता है 

पानी में उगने वाले पौधे 

पोथोस को डेविल्स आइवी भी कहा जाता है. ये मनी प्लांट की बेहद खूबसूरत वैराइटी है. वहीं पोथोस को आप पानी में भी उगा सकते हैं. साथ ही इसे ज्यादा धूप भी नहीं दिखानी पड़ती है

पोथोस

आप किसी बर्तन में पानी भरकर पीस लिली का पौधा उगा सकते हैं. वहीं पीस लिली को धूप की आवश्यकता होती है. इसलिए इसे आप घर की हल्की धूप वाली  जगह पर रख सकते हैं

पीस लिली

आप किसी खाली बोतल में पानी भरकर मनी प्लांट की जड़ों को डुबा सकते हैं.  इससे मनी प्लांट आसानी से ग्रो करेगा. मगर ध्यान रहे कि मनी प्लांट के पौधे  में तेज धूप नहीं लगनी चाहिए

मनी प्लांट

कोलियस का पौधा ऑक्सीजन देने के साथ-साथ घर की हवा को शुद्ध रखता है. ऐसे में कोलियस के पौधे को पानी में उगाकर आप घर को आकर्षक लुक दे सकते हैं

कोलियस का पौधा 

यह पौधा पानी में आसानी से उगाया जा सकता है, लेकिन ध्यान रखें, आपने जिस बर्तन में इसे रखा है, उसके पानी को कुछ समय बाद बदलते रहे, नहीं तो यह  ख़राब हो सकता है

बैम्बू प्लांट

चाइनीज एवरग्रीन एक कम रखरखाव वाला इनडोर पौधा है, जिसे आप कम रोशनी की स्थिति में पानी में भी लगा सकते हैं

चाइनीज एवरग्रीन

यह एक खूबसूरत फूलों वाला पौधा है, जिसे घर की सजावट के लिए शो प्लांट के रूप में लगाया जाता है. इस पौधे की खास बात यह है, कि आप इसे पानी में भी उगा सकते हैं

बेगोनिया

इन प्लांट को आप बिना मिट्टी के सिर्फ पानी में भी कुछ पोषक तत्वों के साथ उगा सकते हैं. यह पौधे कम धूप मिलने पर भी अच्छी ग्रोथ करते हैं

अच्छी ग्रोथ करते हैं