कटिंग करके लगाये जा सकते हैं ये 8 पौधे!

by Roopali Sharma | OCT 22, 2024

Image Credit: Google

Image Credit: Google

अगर आपको बागवानी का शौक है तो इसे आप अपने घर की छत या बालकनी में आसानी से उगा सकते हैं

Image Credit: Google

आपने अपने आस-पास ऐसे कई पौधे देखे होंगे, जिन्हें आप कटिंग से लगा सकते हैं. आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में

Image Credit: Google

गुलाब के पौधे को आप 6-8 इंच कटिंग से अपने घर पर लगा सकते हैं. गुलाब की टहनी को 45 डिग्री के एंगल से काट कर लगाना होगा

Rose Plants

Image Credit: Google

चंपा का पौधा लगाने के लिए इसे टहनी से 4-5 इंच काट लें. इसके बाद इसे रेत और मिट्टी में लगा दें

Champa Plants

Image Credit: Google

स्नेक प्लांट को आप आसानी से 4-5 इंच टहनी कटिंग से लगा सकते हैं. स्नेक प्लांट काफी आसानी से लगने वाला पौधा है

Snake Plant

Image Credit: Google

कनेर के पौधे को आप 6-8 इंच की टहनी से लगा सकते हैं. अच्छी ग्रोथ के लिए जैविक खाद डालें

Kaner Plant

Image Credit: Google

इस पौधे को मनी प्लांट के नाम से जाना जाता है  इस पौधे की बेल से कटिंग करके आप आसानी से घर में लगा सकते हैं

Pothos

Image Credit: Google

ये पौधा घर की खूबसूरती बढ़ता है साथ ही नेगाटीविटी भी कम करता है. वहीँ इस पौधे को भी कटिंग करके लगा सकते हैं

Areca Palm

Image Credit: Google

इस पौधे की कटिंग को सीधे बैग या गमले में  लगा नया पौधा उगा जाता है

Hibiscus Plant