इस पौधे के पत्ते के सेवन से पथरी से मिलती है मुक्ति!
By Roopali Sharma
Moneycontrol News July 09, 2024
किडनी में पथरी हो जाना आज के वक्त में बहुत ही आम बीमारी हो गई है, लेकिन इसे नजरअंदाज करना काफी नुकसानदायक और दर्द भरा हो सकता है
किडनी में पथरी
पानी न पीना, ज्यादा प्रोटीन, कैल्शियम और अनहेल्दी खानपान, जैसी कई वजह होती जिससे किडनी में स्टोन बनने लगते हैं
पथरी की क्या है वजह
किडनी की पथरी से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है बैलेंस खानपान और हेल्दी रूटीन के साथ ही भरपूर मात्रा में पानी पीते रहना चाहिए
पथरी से कैसे बचे
किडनी की पथरी अगर छोटी हो तो दवा से इसका इलाज किया जा सकता है और कई देसी चीजें भी पथरी निकालने में कारगर मानी गई हैं
देसी इलाज
पत्थरचट्टा का पौधा किडनी की पथरी को निकालने में बेहद कारगर माना गया है और मानसून है तो इसे आप गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं
पत्थरचट्टा का पौधा
पत्थरचट्टा के पौधे के पत्तों का सेवन सुबह बासी मुंह किया जा सकता है, इससे कुछ ही दिनों में असर देखने को मिलता है
पत्थरचट्टा के पौधे के पत्तों का सेवन
अगर आपको पथरी है, तो आप पत्थरचट्टा के पत्तों का जूस, काढ़ा बनाकर पी सकते हैं. या फिर इसके पत्तों को सीधे तौर पर भी चबाकर खा सकते हैं. पत्थरचट्टा को पत्थरी का एक काफी बेहतरीन आयुर्वेदिक इलाज माना जाता है
बेहतरीन आयुर्वेदिक इलाज
किडनी स्टोन का साइज ज्यादा है या फिर आप किसी तरह की दवा का सेवन कर रहे हैं तो पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें