गार्डन की खूबसूरती के साथ, घर के कीड़े-मकोड़े को भी भगाएं दूर ये पौधे

By Roopali Sharma

Moneycontrol News July 16, 2024

क्यों बढ़ते हैं मच्छर

बरसात के मौसम में मच्छरों से होने वाली बीमारियां बहुत तेज़ी से बढ़ती है. जिसकी वजह है जगह-जगह पानी भरना

मच्छर लाते हैं कई बीमारियां

इन मच्छरों के काटने से स्वाइन फ्लू, चिकनगुनिया मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलती हैं, जो कई बार जानलेवा भी साबित हो सकती हैं

ये पौधे करेंगे मदद

मच्छरों से बचने के लिए लोग बहुत प्रयास करते हैं. ऐसे में कुछ पौधे ऐसे हैं जो मच्छरों को घर से दूर रखने में मदद कर सकते हैं

तुलसी का पौधा

तुलसी न केवल एक जड़ी बूटी है बल्कि एक नेचुरल पेस्ट रिपेलेंट भी है. तुलसी के पत्तों की तेज खुशबू मक्खियों और मच्छरों को दूर रखती है

नीम का पौधा

मच्छर, मक्खी और दूसरी तरह के कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी लाभदायक होता है.  तो अगर आपके घर में गार्डन है तो वहां नीम का पेड़ लगाएं यकीन मानिए मच्छर आसपास भी नहीं भटकेंगे

लैवेंडर का पौधा

लैवेंडर का फूल भी मच्छरों को दूर करने में मदद करता है इसकी भीनी-भीनी खुशबू बेहद अच्छी लगती है.  इस पौधे को आप गमले में भी लगा सकते हैं

रोजमेरी का पौधा

रोजमेरी भी मक्खियों और मच्छरों को घर से दूर रखने में मददगार साबित हो सकता है. इसे आप बालकनी में लगा सकते हैं

लहसुन का पौधा

अगर आप अपने घर के गार्डन में लहसुन का पौधा लगाती हैं तो मच्छर के पनपने की संभावना कम हो जाएगी.  मच्छरों को लहसुन की महक पसंद नहीं होती है इसलिए वह इस पौधे से दूर रहते हैं

गेंदा का पौधा

गेंदा के पौधे की तरफ पक्षियों और मधुमक्खियों आकर्षित होती हैं लेकिन मच्छरों के साथ ऐसा नहीं. इसकी खुशबू से मच्छर दूर भागते हैं

मच्छरों से छुटकारा

आप इन पौधों को अपने बगीचे में लगा सकते हैं. क्योंकि इन पौधों की महक से मच्छर दूर रहते हैं.  ये पौधे कई तरह की बीमारियों को दूर करने में भी फायदेमंद होते हैं