चहेरे की नेचुरल चमक को ख़त्म कर सकते हैं ये Skin Tools 

Moneycontrol News June 14, 2024

By Roopali Sharma

सोशल मीडिया के जमाने में स्किन केयर रूटीन में चीजें जरूरत देखकर नहीं बल्कि ट्रेंड देखकर शामिल की जाने लगी हैं

स्किन केयर रूटीन

जिन चीजों को हम किसी इंफ्लुएंसर को इस्तेमाल करते देख लेते हैं उन्हें अपने रूटीन का हिस्सा बनाने के लिए भी उत्सुक हो जाते हैं, फिर चाहे ये फेस पैक्स हों, फेशियल टूल्स हों 

रूटीन का हिस्सा बनाने के लिए

इसी तरह कई महिलाएं अलग-अलग Skin Tools का इस्तेमाल करने लगी हैं. यह जरूरी नहीं है कि यह फायदेमंद ही हो

ब्यूटी टूल्स का इस्तेमाल

इन ब्यूटी टूल्स के इस्तेमाल को लेकर डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. का कहना है कि इनसे स्किन को फायदे से ज्यादा नुकसान होता है

फायदे से ज्यादा नुकसान

 लूफा नहाने के लिए इस्तेमाल में लाए जाते हैं. लूफा के इस्तेमाल से इसलिए बचने के लिए कहा जाता है क्योंकि इससे स्किन ड्राई और डिहाइड्रेटेड हो जाती है

लूफा 

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना है कि ये पोर स्ट्रिप्स ना सिर्फ ब्लैकहेड्स हटाते हैं बल्कि इनसे स्किन का बैरियर और नेचुरल ऑयल्स भी हट जाते हैं

पोर स्ट्रिप्स

डर्मेटोलॉजिस्ट का कहना  कि मेकअप वाइप्स से सिर्फ मेकअप ही नहीं हटता बल्कि इससे स्किन का नेचुरल पीएच और एसिड मैंटल भी निकल जाता है

मेकअप वाइप्स

किसी भी ब्रांड का एप्रिकोट स्क्रब त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है. इस स्क्रब से स्किन जरूरत से ज्यादा एक्सफोलिएट हो जाती है और स्किन का बैरियर डैमेज होता है

एप्रिकोट का स्क्रब

अधिकतर लड़कियां इस टूल का इस्तेमाल अपनी खूबसूरती काे निखारने के लिए करती हैं. लेकिन इस टूल्स का ज़रूरत से ज़्यादा यूज़ आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है 

गुआ शा

डर्मेटोलॉजिस्ट इन टूल्स से परहेज की सलाह देते हैं. क्यूंकि ये सभी महिलाओ के लिए फायदेमंद नहीं होता है 

परहेज की सलाह