बजट से पहले क्यों इन स्टॉक्स पर धड़ाधड़ दांव लगा रहे हैं निवेशक?
Moneycontrol News July 16, 2024
By Roopali Sharma
बजट आने वाला है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आगामी 23 जुलाई को आम बजट 2024 पेश करेंगी. बजट से पहले शेयर बाजार में हलचल है
शेयर बाजार में हलचल
बाजार में एक बुल रन देखा जा रहा है. हालांकि, बीच-बीच में निवेशकों की ओर से मुनाफावसूली भी जा रही है
शेयर बाजार में शानदार तेजी
ब्रोकरेज रिसर्च फर्म शेयरखान (Sharekhan) ने अपने इन्वेस्टमेंट आइडिया में मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है
इन शेयरों की खरीदारी करें
इन शेयरों में निवेश का टाइमफ्रेम 12 महीने से ज्यादा है. यानी, इस बजट से अगले बजट तक इन शेयरों को पोर्टफोलियो में रखना फायदे का सौदा हो सकता है
फायदे का सौदा हो सकता है
कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1805 रुपये प्रति शेयर रखा है
HCL Technologies
कंपनी के फंडामेंटल अच्छे है. इस आधार पर ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 755 रुपये प्रति शेयर रखा है
Marico
शेयरखान ने Tech Mahindra को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट आइडिया के लिए चुना है. ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 1715 रुपये प्रति शेयर रखा है
Tech Mahindra
ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये प्रति शेयर रखा है. Granules India में निवेशकों को अगले बजट तक 15% का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है
Granules India
ब्रोकरेज ने शेयर में BUY की सलाह दी है. 12 महीने से ज्यादा के टाइमफ्रेम के लिए टारगेट प्राइस 660 रुपये प्रति शेयर रखा है