ICC World Cup Cricket में किन शेयरों पर पड़ेगा असर

 ICC World Cup Cricket में किन शेयरों पर पड़ेगा असर

ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप कल से शुरू हो गया है.यह पहली बार है जब भारत अकेले क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है

जब कोई देश क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसा बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट आयोजित करता है तो इसका उस देश की कई सेक्टर्स और कंपनियों के शेयरों पर पॉजिटिव असर पड़ता है 

ऐसे में यह क्रिकेट वर्ल्ड कप स्टॉक मार्केट के निवेशकों के लिए भी कमाई का मौका हो सकता है

फूड एंड बेवरेजेज, होटल और ट्रैवल जैसे ऐसे कई सेक्टर्स हैं, जिनको इस वर्ल्ड कप से फायदा हो सकता है

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट गोरांग शाह ने बताया हम QSR यानी क्विक सर्विस रेस्टोरेंट्स सेगमेंट को लेकर पॉजिटिव हैं

लेकिन सबसे ज्यादा तेजी हॉस्पिटेलिटी और होटल सेक्टर में आने की उम्मीद है. इसके पीछे सिर्फ G-20 या क्रिकेट वर्ल्ड कप ही वजह नहीं है

उन्होंने कहा क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद फेस्टिव सीजन है. फिर क्रिसमस और नया साल का त्योहार है, जब काफी संख्या में लोग घूमने जाते हैं

ऐसे में हमें होटल और हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की संभावनाएं काफी मजबूत दिख रही हैं

टूरिज्म बढ़ने और दुनिया भर से क्रिकेट फैंस के भारत आने से होटल, रेस्टोरेंट और ट्रेवल कंपनियों सहित हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की मांग बढ़ेगी

मोतीलाल ओसवाल ने 490 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ इंडियन होटल्स कंपनी के स्टॉक पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है

होटल इंडस्ट्री की तरह ही रिटेल फूड इंडस्ट्री को भी क्रिकेट वर्ल्ड कप से काफी फायदा मिलने की उम्मीद है

जो फेस अपनी फेवरेट टीमों के मुकाबले देखने आएंगे. वह जाहिर सी बात है कि खाने पानी के सामनों पानी फूड पर भी खर्च करेंगे

 इंडिगो के नाम से एयरलाइन चलाने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड को भी वर्ल्ड कप से लाभ होने की उम्मीद है

मैच के दिन कई शहरों के लिए फ्लाइट का किराया 80 प्रतिशत तक बढ़ गया है. वहीं चुनिंदा होटल्स की औसत दरें 150 प्रतिशत तक बढ़ी है

होटल के अलावा ट्रैवल का दूसरा विकल्प ट्रेन है. यहां IRCTC का दबदबा है

ट्रेन की ऑनलाइन टिकट से लेकर सफर के दौरान खाने-पीने तक, कंपनी हर चीज यात्रियों को मुहैया कराती है. साथ ही यह टूरिज्म से जुड़ी सेवाएं भी मुहैया कराती है

मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, अगले दो से चार महीनों में और उछाल की उम्मीद है