इन 7 चीजों को खाने से चाचा चौधरी से भी तेज चलेगा दिमाग

Moneycontrol News April 19, 2024

By Roopali Sharma

क्या आपको लगता है कि कुछ लोगों का दिमाग आपसे तेज चलता है तो हम बता रहे हैं कि आपको क्या खाना चाहिए

सही समय पर सही फैसला लेने के लिए दिमाग का दुरुस्त होना बहुत जरूरी है तो जानिए कि आपके खाने में क्या होना चाहिए 

तो आज जान लीजिए 7 ऐसे Super Foods के बारे में जिसे रोज खाने से आपका दिमाग चाचा चौधरी से भी तेज चल सकता है 

कॉफी में भरपूर Antioxidant तत्व होते हैं, जो न केवल आपके तनाव को कम करने में मददगार हैं बल्कि Mental Capacity को बढ़ाने में भी मदद करते हैं

Coffee

इसमें पाया जाने वाला Monosaturated फैट दिमाग को बेहतर बनाता है जिससे दिमाग ज्यादा तेजी से काम कर सकता है

Avocado

साबुत अनाज विटामिन E  से  भरपूर होते हैं. ये ब्रेन के लिए एक अहम एंटीऑक्सिडेंट है जो Nervous System में होने वाले नुकसान को रोकने में कारगर हैं

Whole Grains

ये Omega-3 Fatty Acid से भरपूर होती हैं जो ब्रेन की सेहत के अलावा आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए भी जरूरी है

Salmon Fish

अगर आप ऐसे फूड्स  की तलाश कर रहे हैं जिससे आपका दिमाग भी तेज हो और खाने में भी मजेदार हो तो डार्क चॉकलेट आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है

Dark Chocolate

ये दिमाग के लिए सुपर फूड है. दरअसल हल्दी में करक्यूमिन नामक केमिकल कंपाउंड पाया जाता है जो कई तरह से दिमाग को फायदे पहुंचाता है

Turmeric

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर यह फल आपके दिमाग के लिए बेहद फायदेमंद है

Berries

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं