रात में अगर ये लक्षण दिखाई दें तो समझ जाइए आपको हो गई है डायबिटीज!

Moneycontrol News July 26, 2024

By Roopali Sharma

डायबिटीज जैसी क्रोनिक बीमारियों का कोई जड़ से इलाज नहीं होता है, जिसका  मतलब है अगर ये शरीर में एक बार हो जाती हैं, तो फिर जीवनभर के लिए इनके साथ ही रहना पड़ता है

डायबिटीज

डायबिटीज को मैनेज करने के लिए कई प्रकार की दवाएं मौजूद हैं, जिनकी मदद से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है

डायबिटीज की दवाइयां

 वहीं डाइट और फिजिकल हेल्थ का ध्यान रख कर भी बॉडी में बढ़ते ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल किया जा सकता है

ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल 

हाई ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए डायबिटीज से होने वाले कुछ शुरुआती लक्षणों की पहचान की जाए. रात के समय दिखने वाले कुछ लक्षण ऐसे भी हैं, जो डायबिटीज या ब्लड शुगर लेवल बढ़ने का संकेत देते हैं

शुगर लेवल बढ़ने का संकेत

अगर किसी डायबिटीज के मरीज के पैर के तलवों में जलन होने लगी है, तो इसका  मतलब यही है कि उसका ब्लड शुगर लेवल बढ़ गया है और जल्द से जल्द इसकी जांच करा लेनी चाहिए

पैर के तलवों में जलन

अगर किसी डायबिटीज के मरीज को रात के समय ज्यादा प्यास लग रही है, तो इसका मतलब यह है कि ब्लड शुगर लेवल बढ़ा हुआ है

ज्यादा प्यास लगना

हाई ब्लड शुगर के कारण डायबिटीज के मरीजों को बार-बार पेशाब आने के लक्षण  भी देखे जाते हैं, जिसे काफी परेशानी होती है. ये लक्षण तभी ज्यादा बढ़ते हैं जब ब्लड शुगर लेवल ज्यादा बढ़ा हुआ हो

बार-बार पेशाब आना

डायबिटीज के मरीजों का जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है, तो उनके शरीर में  बेचैनी बढ़ जाती है. बेचैनी के कारण रात के समय नींद की दिक्कत आने लगती है

ठीक से नींद न आना

हाई ब्लड शुगर लेवल के कारण बदन दर्द की समस्या भी काफी ज्यादा रहने लगती है. खासतौर डायबिटीज मरीज को रात के समय बदन दर्द या जोड़ों में दर्द की समस्या रहने लगती है

बदन दर्द रहना

यदि किसी डायबिटीज के मरीज को  रात में ये लक्षण दिखाई दें, तो उन्हें सामान्य बात समझकर अनदेखा करना खतरनाक हो सकता है, इसलिए अपना ब्लड शुगर के लेवल की जांच करानी चाहिए 

शुगर के लेवल की जांच करें