कौन सा टूथपेस्ट सही है? क्या टूथपेस्ट से कोई फर्क पड़ता है?

Moneycontrol News April 12, 2024

By Roopali Sharma

 बाजार में कई ब्रांड के टूथपेस्‍ट मिलते हैं तो पक्‍का आपके भी मन में ये सवाल आता होगा कि इनमें से कौन सा  टूथपेस्‍ट बेस्‍ट है

जो दांतों को दूध सा चमका दे? आखिर कौन सा टूथपेस्‍ट खरीदा जाए कि बड़ों के साथ-साथ बच्‍चों के दांतों के लिए भी अच्‍छा हो?

अगर आप भी टूथपेस्ट की सही पहचान कर लें तो आपके दांतों की हेल्‍थ जरूर अच्छी रह सकती है

डेंटल एक्‍सपर्ट की मानें तो बेस्‍ट टूथपेस्‍ट स्‍वाद पर नहीं बल्कि उसमें मौजूद सामग्री पर निर्भर करता है

जब भी आप टूथपेस्‍ट खरीदने जाएं तो उसके कलर, कीमत, स्‍वाद या बाहरी तौर पर दिखाए जा रहे मसालों पर न जाएं

जब भी आप टूथपेस्‍ट खरीदें तो उसमें PPM देखें कि कितना है. यह दरअसल टूथपेस्‍ट में सोडियम फ्लोराइड की मात्रा को बताता है

अगर आपका टूथपेस्‍ट 1500 Parts Per Million से नीचे फ्लोराइड वाला है तो वह आपके दांतों के लिए सुरक्षित है

टूथपेस्‍ट में फ्लोराइड कंटेंट के अलावा यह देखना भी जरूरी है कि वह दरदरा न हो और सोडियम लॉरियल सल्‍फेट फ्री हो वह सबसे बेस्‍ट टूथपेस्‍ट है

बच्‍चों के लिए कोशिश करें कि 1000 PPM से कम मात्रा वाला ही टूथपेस्‍ट  लें. बच्‍चों के लिए 500 PPM की मात्रा सर्वश्रेष्‍ठ है

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं