मंजिल से भी ज्यादा खूबसूरत हैं भारत के ये ट्रेन रूट!

Moneycontrol News April 20, 2024

By Roopali Sharma

गर्मी की छुट्टियां भी बस आने ही वाली हैं. ऐसे में हर कोई इस उमस भरे मौसम में ठंडाहक लेने और छुट्टियों का लुत्फ उठाने के लिए ट्रिप पर जाना चाहेगा

ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम एन्जॉय करने जाना चाहते हैं तो क्यों न इस बार ट्रेन का लुत्फ उठाएं

जी हां, भारत में कई ऐसी ट्रेन हैं जिनमें आपको गर्मी का अहसास नहीं होगा और आपकी यात्रा यादगार बन जाएगी 

तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे ट्रेन रूट्स के बारे में, जहां आप गर्मियों में परिवार के साथ जा सकते हैं

हम आपको ऐसे ही अद्भुत Mountain Railway Route के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आप आनंद ले सकते हैं

इस मार्ग पर आपको हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव होगा. यह ट्रेन यात्रा हरे-भरे जंगलों और चाय बागानों से पहाड़ी चोटियों के बीच से निकलती है

Darjeeling Himalayan

दो शानदार सुरंगें हैं. इन सुरंगों से गुजरने वाली ट्रेन और आसपास की ग्रीनरी देखकर काफी शांति मिलती है

Kangra Valley Railway

ट्रेन की सवारी एक रोमांच है क्योंकि यह कई सुरंगों, पुलों को पार करते हुए, जंगलों और चाय के बागानों के बीच से गुजरती है

Nilgiri Mountain Railway

इस ट्रैक पर पर्यटकों के मनोरंजन के लिए केवल टॉय ट्रेनें ही चलती हैं. इस मार्ग पर 102 सुरंगों, 87 पुल और 900 मोड़ हैं

Kalka to Shimla

टॉय ट्रेन' पर सवार होकर  धुंध के बीच से यात्रा करने के साथ-साथ और पहाड़ियों और हरी-भरी घाटियों का आनंद आप इस रेल यात्रा में ले सकते है

Mettupalayam To Ooty

शहर के शोर-शराबे से दूर खूबसूरत वादियां देखने के लिए इन माउंटेन रेलवे का सफर जरूर करें