किस पेड़ में लकड़ी नहीं होती?
बेड, कुर्सी, टेबल सारे फर्नीचर पेड़ों की लकड़ियों के ही बने होते हैं.
शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं
मगर धरती पर क्या कोई ऐसा पेड़ है, जिसमें लकड़ी नहीं होती?
जी हां, केला को पेड़ माना जाता है लेकिन उसमें लकड़ी नहीं होती.
केले में ऊतकों की कई परतें होती हैं जो खुरचने पर निकल जाती हैं
केले के पेड़ को न तो जलाया जा सकता है और न कहीं इस्तेमाल है.
पपीता के पेड़ में भी लकड़ी नहीं होती, उससे कुछ बना नहीं सकते.
नारियल के पौधे को भी पेड़ कहते हैं लेकिन उसमें भी लकड़ी नहीं होती.
सुपारी जिस पेड़ से तोड़ा जाता है उसमें भी लकड़ी नहीं होती.
विम्ब ट्री को भी वास्तविक लकड़ी नहीं माना जाता.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें