Skin Care:  पिंपल दूर करने के बेस्ट उपाय 

Moneycontrol News August 23,  2024

By Roopali Sharma

पिंपल्स की समस्या आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. इससे सबसे ज्यादा युवा वर्ग परेशान हैं

कई बार चेहरे पर पिंपल्स और मुंहासे निकल आते हैं. पिंपल्स की समस्या कई कारणों से हो सकती है

पिंपल्स की समस्या विटामिन की कमी के चलते भी सकती है. तो चलिए जानते हैं किस विटामिन की कमी के चलते चेहरे पर निकलते हैं पिंपल्स

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ का कहना है  कि शरीर में विटामिन A, E और D की कमी के कारण पिंपल्स की समस्या हो सकती है

शरीर में विटामिन A की कमी को पूरा करने के लिए पालक, लाल शिमला मिर्च और आम का सेवन करें. ये विटामिन A से भरपूर होते हैं

शरीर में विटामिन D की कमी को पूरा करने के लिए मशरुम, अंडे की जर्दी और सैल्मन फिश का सेवन करें

विटामिन E एक एंटीऑक्सीडेंट है और स्किन को हेल्दी रखने में मददगार है. इसकी कमी से स्किन में पिंपल्स की समस्या हो सकती है

दिन में दो बार केमिकल फ्री फेस वॉश से चेहरा धोएं. इससे त्वचा से तेल, गंदगी और पसीना साफ होगा और चेहरा स्वास्थ रहेगा

दिनभर में पर्याप्त पानी पिएं. यह त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और टॉक्सिक तत्वों को बाहर निकालने में मदद करता है