नहीं होगा यकीन, इस रास्ते ताजमहल जाते थे शाहजहां
Abhijeet Chauhan
04-09-2024
ताजमहल दुनिया के सबसे चर्चित ट्यूरिस्ट प्लेस में से एक है.
मुमताज की याद में मुगल काल में शाहजहां ने ताजमहल को बनवाया था.
क्या आप जानते हैं, शाहजहां किस रास्ते से ताजमहल आया करता था?
ताजमहल यमुना नदी के दाहिने किनारे पर स्थिति है.
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक, शाहजहां यमुना के रास्ते, नांव पर ताजमहल पहुंचते थे.
इसके बाद वह घाट पर बनी सीढ़ियों पर उतरते थे और मकबरे में दाखिल हो जाते थे.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें