By roopali sharma, aug 29, 2024
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का संबंध किसी ना किसी रत्न से होता है तो आज हम लहसुनिया की बात करेंगे
जब आप रत्न धारण करते हैं तो आपको उस ग्रह से लाभ मिलता है. ये रत्न आपको सकारात्मक परिणाम देते हैं
इन्हीं रत्नों में से एक है लहसुनिया. इस रत्न को केतु का रत्न माना जाता है यानि केतु की शांति के लिए इसे पहनते हैं
यह देखने में मटमैले चमकीले पत्थर की तरह होता है. यह पीले, काले, सफेद और हरे रंग में भी पाया जाता है
रत्न शास्त्र के अनुसार, अगर किसी की कुंडली में केतु की स्थिति कमजोर है, तो वह इस रत्न को धारण कर सकता है
लहसुनिया रत्न को वृषभ, मकर, तुला, कुंभ और मिथुन राशि वाले लोग धारण कर सकते हैं
रत्न शास्त्र के अनुसार इसे धारण करने से मानसिक, शारीरिक और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है
अगर किसी ने पुखराज, मोती, हीरा या फिर माणिक्य पहना हुआ है, तो वह लहसुनिया रत्न बिल्कुल भी न पहनें
अगर आप भी लहसुनिया रत्न धारण करने की सोच रहे है, तो रत्न शास्त्र के एक्सपर्ट से अपनी कुंडली जरूर दिखा लें. इसके बाद ही इस रत्न को धारण करें