सफेद बीच हैं इन द्वीपों की खासियत, यहां होता है जन्नत का अहसास!
लक्षदीप पर्यटन के लिहाज से एक बहुत ही बढ़िया जगह है.
थिनाकारा द्वीप अपने वाटर स्पोर्ट्स और एडवेंचर के लिए जाना जाता है.
कवरत्ती द्वीप के सफेद रेत के बीचों पर सूर्यास्त लोगों को बहुत पसंद आता है.
यहां के मिनीकॉय द्वीप लाइट हाउस और सफेद रेत वाले बीच बहुत मशहूर हैं.
काडमत द्वीप शानदार समुद्री जीवन और डीप सी डाइविंग के लिए मशहूर है.
कवरत्ती द्वीप का मरीन म्यूजियम हर टूरिस्ट देखना पसंद करता है.
पंछियों से भरपूर पिट्टी बर्ड सेंक्चुरी में लोग बर्ड वाचिंग के लिए आते हैं.
कुदरती नजारों के लिहाज से बंगाराम एटोल लक्षदीप का स्वर्ग कहा जाता है.
रहने और अच्छे भोजन के लिहाज से अगाटी द्वीप लोगों को अच्छा लगता है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें