ऑस्ट्रेलिया के तट पर ‘काल’ बनकर मंडरा रही ये खतरनाक शार्क!

ऑस्ट्रेलिया में लगतार शार्क के हमले बढ़ते जा रहे हैं.

कुछ दिन पहले शार्क हमले में एक सर्फर की मौत हो गई थी.

अब इसके एक हफ्ते बाद फिर शार्क के हमले ने सभी को डरा दिया है.

इस बार शार्क ने 64 वर्षीय एक शख्स पर हमला किया है.

हमला इतना भयानक था कि सर्फर का बोर्ड पूरी तरह से टूट गया है.

लोगों की मानें तो ये हमला व्हाइट शार्क कर रही है.

इसके पहले भी व्हाइट शार्क के हमलों में कई सर्फ़रों की मौत हो चुकी है.

इनमें से कुछ सर्फर ऐसे हैं, जिनके शव आज तक बरामद नहीं हुए हैं.

शार्क विशेषज्ञ एंड्रयू फॉक्स की मानें तो के बढ़ते हमले बेहद चिंताजनक हैं.