Image Credit: Canva

Maha Kumbh में दौलत और शोहरत मिली इन 7 लोगों को 

by Roopali Sharma | FEB 28,  2025

उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से प्रारंभ हुआ सनातन संस्‍कृति और आस्‍था का सबसे बड़ा मेला महाकुंभ 26 फरवरी को सम्‍पन्‍न हो गया

Image Credit: Canva

इस महाकुंभ में 50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक ये आकड़ा 60 करोड़ पार जा सकता है

Image Credit: Canva

लेकिन आज इन करोड़ों लोगों के बीच हम आपको ऐसे लोगों से मिलवाएंगे जो इस कुंभ की वजह से वायरल हुए. आइए देखते हैं 

Image Credit: Canva

महाकुंभ में IIT बॉम्बे के इंजीनियर से आध्यात्मिक साधक बने अभय सिंह की कहानी काफी चर्चा में रही. इनको 'IIT बाबा' के नाम से जाना जाता है

Image Credit: Canva

IIT Baba

मध्य प्रदेश की 16 वर्षीय मोनालिसा भोसले भी महाकुंभ मेले में काफी चर्चा में रहीं. मेले में माला बेचने वाली इस लड़की का वीडियो खूब वायरल हुआ

Image Credit: Canva

Monalisa

महाकुंभ में एक संत Harley Davidson मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे. इनके स्‍वैग को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स काफी प्रभावित हुए

Image Credit: Canva

Harley Davidson

प्रयागराज की अनामिका शर्मा ने बैंकॉक में 13,000 फीट की ऊंचाई पर महाकुंभ का ध्‍वज फहराया. इनके वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं

Image Credit: Canva

Anamika Sharma

महाकुंभ में एक बाबा का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिनके सिर पर हरी- भरी  घास उगी हुई थी, लोगों ने उन्हें  'अनाज बाबा' का नाम दिया

Image Credit: Canva

Anaj Baba

महाकुंभ में चिमटे वाले बाबा के भी कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, इन वीडियो में वे किसी न किसी को पीटते हुए नज़र आए

Image Credit: Canva

Chimate Baba

 हर्षा रिछारिया जब महाकुंभ पहुँची. लोगों ने सबसे ख़ूबसूरत साध्वी कह-कहकर सोशल मीडिया पर हर्षा को वायरल कर दिया 

Image Credit: Canva

Harsha Richhariya