फंड के लिए बैंक नहीं, जाएं इन फरिश्तों के पास

एंजेल इन्वेस्टर्स ऐसे लोग होते हैं जो बिना ब्याज के फंड देते हैं.

ये नए बिजनेस की शुरुआत या बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड दे सकते हैं.

प्राप्त करने वालों को वह पैसा वापस नहीं देना होता है.

एंजेल इन्वेस्टर्स फंड के बदले आपसे इक्विटी लेते हैं.

इक्विटी यानी वह आपको बिजनेस में हिस्सेदार होंगे.

फंडिंग जितनी ज्यादा होगी, हिस्सेदारी उतनी बढ़ेगी.

एंजेल इन्वेस्टर्स बाहर का या घर का भी कोई सदस्य हो सकता है.

इनसे आपको पैसों के साथ गाइडेंस भी मिलता है.

कोशिश करें कि बिजनेस की कंट्रोलिंग पावर आपके पास रहे.