किसने बनाया था दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस को, जानें...

दिल्ली का कनॉट प्लेस जिसे हम सीपी के नाम से भी जानते हैं.

दिल्ली का नाम लेते ही सबसे पहले में कनॉट प्लेस आता है. 

इसे लोग दिल्ली का दिल भी कहते हैं.

भारतीय खरीदारी का स्वर्ग है. यहां पर हर बजट की चीजें आसानी से मिल जाती हैं.

इस खूबसूरत जगह को ब्रिटिश शासन के दौरान डिजाइन किया गया था. 

1929 में, ब्रिटिश सरकार ने कनॉट प्लेस का निर्माण किया.

 इसे पांच साल में तैयार किया गया. 

इसका नाम ब्रिटिश शाही व्यक्ति ड्यूक ऑफ कनॉट और स्ट्रैथर्न के नाम पर रखा गया. 

इसके वास्तुकला डिज़ाइन के लिए श्रेय ब्रिटिश वास्तुकार रॉबर्ट टोर रसेल को जाता है.