Prateeti Pandey| Feb 18, 2025
भूकंप आने से पहले कुदरत क्या संकेत देती है और इसे कौन पहचान पाता है?
United States Geological Survey की मानें तो हर साल 10 लाख से भी ज्यादा छोटे-छोटे भूकंप आते रहते हैं.
भूकंप आने से पहले धरती पर ठहरा हुआ पानी ज़रा गर्म हो जाता है और अजीब दुर्गंध उठती है.
भूकंप आने से पहले अगर कोई इसे महसूस कर लेता है, तो वे जानवर हैं.
वैज्ञानिक मानते हैं कि जानवर धरती के अंदर की हलचल से पैदा हुए इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को महसूस कर लेते हैं.
भूकंप धरती की चाल भी बदल देता है और दिन की लंबाई पर भी इसका असर होता है.
आखिर में उस इंजीनियर का नाम जान लीजिए, जिसने भूकंप आने के कारण का पता लगाया.
ब्रिटिश इंजीनियर जॉन मिशेल ने 18वीं सदी में धरती कांपने की वजह कापता लगाया था.
उनके मुताबिक धरती के नीचे रॉक माइल्स की शिफ्टिंग की वजह से हलचल होती है