आपने भी पहन रखा है लहसुनिया रत्न, जानें किसे करना चाहिए धारण?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहों का संबंध किसी ना किसी रत्न से होता है.

जब आप रत्न धारण करते हैं तो आपको उस ग्रह से लाभ मिलता है. 

ये रत्न आपको सकारात्मक परिणाम देते हैं, इन्हीं में से 1 है लहसुनिया. 

इसका संबंध केतु से होता है, देखने में मटमैले चमकीले पत्थर की तरह होता है. 

यह पीले, काले, सफेद और हरे रंग में भी पाया जाता है. 

जिसकी कुंडली में केतु ग्रह कमजोर है तो उसे लहसुनिया धारण करना चाहिए. 

इसे वृषभ, मकर, तुला, कुंभ और मिथुन राशि के जातक धारण कर सकते हैं.

 लहसुनिया खराब स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना जाता है. 

यह रत्न खास राशि वाले जातकों को आर्थिक लाभ भी प्रदान करता है.