हेल्थ इमजरजेंसी Mpox हमारे लिए कितना खतरनाक, यहां जान लें
WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है.
हाल ही में कांगों देश में एमपॉक्स के दो खतरनाक स्ट्रैन मिले हैं.
एमपॉक्स का clade 1b स्ट्रैन बेहद खतरनाक साबित हो रहा है.
इस स्ट्रैन से संक्रमित 10 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है.
बुरुंडी, केन्या, रवांडा, यूगांडा और अन्य देशों में मामले मिले हैं.
एमपॉक्स के संक्रमण समलैंगिक पुरुषों में ज्यादा मिल रहे हैं.
हालांकि यह संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क से हो सकती है.
भारत में अब तक एमपॉक्स का मामला सामने नहीं आया है.
एक्सपर्ट के मुताबिक भारत को एहतियात बरतने की जरूरत है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें