विज्ञान के क्षेत्र में अमेरिका और चीन में कौन है आगे? स्टडी ने सभी को चौंकाया

दुनिया को पता है कि स्पेस में अमेरिका की टक्कर सीधे चीन से है.

इस बीच एक नई स्टडी में अमेरिका पीछे होता नजर आ रहा है.

दरअसल, इसे जानने के लिए एक बहुत बड़ा सर्वे किया गया.

इसमें STEM ( Science, Technology Engineering, and Mathematics) के श्रमिकों को शामिल किया गया.

इस दौरान 60 फीसदी लोगों ने चीन को अमेरिका से आगे माना है.

साथ ही ये भी सामने आया है कि 44 में से 34 क्षेत्रों में चीन अमेरिका को मात देता है.

इसमें इलेक्ट्रिक बैटरी, हाइपरसोनिक और एडवांस रेडियो-फ्रीक्वेंसी शामिल हैं.

वहीं, 75 फीसदी लोगों का ये भी मानना है कि अमेरिका कई वैश्विक उद्योगों में पिछड़ रहा है.

बता दें कि सर्वे में STEM क्षेत्र में काम करने वाले 2,000 लोगों को शामिल किया गया है.