कौन है
आतंकी पन्नू?
Rohit Jha/News
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने
एक बार फिर भारत को धमकी दी है
पन्नू ने 13 दिसंबर को भारतीय संसद को उड़ाने की धमकी देकर हलचल मचा दी है
पेशे से वकील पन्नू का परिवार पहले पंजाब के नाथू चक गांव में रहता था
जो बाद में अमृतसर
के पास खानकोट में
बस गया
पन्नू के पिता महिंदर
सिंह पंजाब मार्केटिंग बोर्ड के सचिव थे
पन्नू का एक भाई
और एक बहन है. उसने शुरुआती शिक्षा लुधियाना में की
1990 के दशक में
पन्नू ने पंजाब यूनिवर्सिटी से कानून की पढ़ाई की
वे अपने कॉलेज
के दिनों से ही वे छात्र राजनीति में सक्रिय हो गया था
1991-92 वे पन्नू
अमेरिका चला गया, जहां उन्होंने कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया
यहां से उन्होंने
फाइनेंस में एमबीए की और न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री ली
2014 तक पन्नू ने
न्यूयॉर्क में वॉल स्ट्रीट में
भी काम किया
2007 में पन्नू ने
सिख फॉर जस्टिस की स्थापना की थी
संगठन का रजिस्ट्रेशन
ऑफिस अमेरिका के वॉशिंगटन में है
वहीं पन्नू न्यूयॉर्क के
ऑफिस से काम करते हैं, जहां वे अपनी लॉ फर्म भी चलाते हैं
भारतीय पंजाब को
‘आज़ाद’ कराने के लिए
'सिख फॉर जस्टिस' ने ‘रेफरेंडम-2020’ चलाया
एक जुलाई 2020 को
गृह मंत्रालय ने गुरपतवंत सिंह पन्नू को आतंकी घोषित किया था
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI