कौन हैं प्रभात जयसूर्या

kamlesh rai 

Burst

प्रभात जयसूर्या गॉल टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका की जीत के हीरो रहे. 

उन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए, जिसमें पहली पारी के 4 और दूसरी पारी के 5 विकेट शामिल हैं. 

प्रभात ने कीवी बल्लेबाज रचिन रविंद्र को शतक से वंचित कर दिया जो 92 रन बनाकर खेल रहे थे. 

प्रभात का जन्म 5 नवंबर 1991 को माटाले में हुआ था. 

श्रीलंका का यह 32 साल का स्पिनर 15 टेस्ट में 88 विकेट ले चुका है. 

प्रभात के नाम 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 425 विकेट दर्ज हैं. 

लिस्ट ए के 79 मैचों में उन्होंने 129 विकेट चटकाए हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें