कौन था जीवा?
कौन था जीवा?
संजीव उर्फ जीवा का पूरा नाम
संजीव माहेश्वरी
था
कौन था जीवा?
वेस्ट यूपी का कुख्यात गैंगस्टर
था
संजीव जीवा
कौन था जीवा?
वो मुजफ्फरनगर
जिले से ताल्लुक रखता था
कौन था जीवा?
शुरुआत में जीवा बतौर
कंपाउंडर
काम करता था.
कौन था जीवा?
जीवा ने
दवाखाने
के मालिक को ही अगवा कर लिया था
कौन था जीवा?
फिर कोलकता के व्यापारी के बेटे को अगवा कर
2 करोड़
की फिरौती
मांगी
कौन था जीवा?
संजीव चर्चा में आया, जब 10 फरवरी 1997 को उसने
ब्रह्मदत्त द्विवेदी
की हत्या की
कौन था जीवा?
ब्रह्मदत्त द्विवेदी
पूर्वांचल में
बीजेपी के बड़े
नेता माने जाते थे
कौन था जीवा?
उन्हें चर्चित गैस
हाउस कांड में पूर्व सीएम मायावती को बचाने के लिए याद किया जाता है
कौन था जीवा?
ब्रह्मदत्त की हत्या
के मामले में संजीव
को
उम्रकैद
की सजा सुनाई गई थी
कौन था जीवा?
जीवा अपराध की दुनिया में
मुन्ना बजरंगी
गैंग के
संपर्क में भी आया
कौन था जीवा?
जीवा के पास
हथियार जुटाने
का नेटवर्क था
कौन था जीवा?
AK-47 जैसे हथियारों की सप्लाई में शामिल था
कौन था जीवा?
मुख्तार ने जीवा
को अपने साथ
ले लिया था
कौन था जीवा?
2005 में कृष्णानंद राय हत्याकांड में मुख्तार अंसारी और संजीव जीवा पर आरोप लगे थे
कौन था जीवा?
कुछ साल बाद मुख्तार और जीवा को इस मामले में कोर्ट से बरी कर दिया गया
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI