क्रिसमस पर गिफ्ट देने वाले सांता क्लॉज की क्या है कहानी? जानिए सबकुछ

अक्सर, घरों में बच्चों को सांता क्लॉज को लेकर कहानियां सुनाई जाती हैं.

उनको बताया जाता है कि क्रिसमस के दिन सांता बच्चों को गिफ्ट देते हैं.

लेकिन, कहानियों वाले सांता क्लॉज को आप कितना जानते हैं और इनका संबंध क्रिसमस से क्यों है. 

दरअसल, सांता क्लॉज का असली नाम संत निकोलस है जो तुर्किस्तान के रहने वाले थे.

कहा जाता है कि इनका जन्म ईसा मसीह की मौत के 280 साल बाद हुआ था.

साथ ही ये भी माना जाता है कि संत निकोलस की यीशु में गहरी आस्था थी.

इसकी वजह से इन्हें एक संत की उपाधि दी गई.

निकोलस बच्चों को बहुत प्यार करते थे और उनको गिफ्ट देना बहुत पसंद था.

बता दें कि इनको क्रिस क्रींगल, क्रिसमस फादर के नाम से भी जाना जाता है.