कौन हैं
सारा हिल्डेब्रांड?
Rohit Jha/News
पेरिस ओलंपिक के
फाइनल में विनेश फोगाट पहुंच गई हैं
अब उनका मुकाबला अमेरिका की सारा ऐन हिल्डेब्रांड से होगा
जो एक बार ओलंपिक
में ब्रॉन्ज मेडल है
जबकि चार बार
वर्ल्ड चैंपिनशिप में पदक जीत चुकी हैं
विनेश फोगाट और सारा हिल्डब्रांड के बीच मुकाबला 7-8 अगस्त की रात होगा
जब फ्रांस में 7 अगस्त
को रात करीब 9 बजे यह मुकाबला शुरू होगा
उस वक्त भारत में
तारीख बदलकर 8 अगस्त हो चुकी होगी
भारत में तब
बुधवार देर रात 12.30
का वक्त होगा
यानी विनेश-सारा का मुकाबला भारत में बुधवार देर रात 12:30 बजे (8 अगस्त) को खेला जाएगा
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI