कौन है वो मिस्त्र की रानी? जिसके मकबरे से मिली 5000 साल पुरानी वाइन की बोतलें

पुरातत्वविदों ने मिस्त्र में एक ऐतिहासिक खोज की है.

यहां पर वैज्ञानिकों को एक कब्र से 5000 साल पुरानी वाइन की बोतलें मिली हैं.

कहा जा रहा है कि ये कब्र मिस्त्र की पहली महिला शासक मेरेट नीथ की है.

ये सभी बोतलें सील पैक हैं, लेकिन इनके अंदर वाइन नहीं है.

ये खोज जर्मनी और ऑस्ट्रिया के पुरातत्वविदों ने की है.

इनके मुताबिक, बोतल के अंगूर के बीज मिले हैं जो संरक्षित किए गए थे.

पुरातत्वविदों की मानें तो ये वाइन की दूसरी सबसे बड़ी खोज है.

इसके पहले सबसे पुरानी वाइन का प्रमाण एबिडोस क्षेत्र में मिला था.

बता दें कि इस क्षेत्र में ही महिला शासक मेरेट नीथ का मकबरा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें