जानिए कौन हैं सिंगापुर के नए राष्ट्रपति

जानिए कौन हैं सिंगापुर के नए राष्ट्रपति

सिंगापुर में देश के नौवें राष्ट्रपति को चुनने के लिए शुक्रवार को मतदान हुआ है

करीब 27 लाख से अधिक सिंगापुरवासी शुक्रवार 1 सितंबर  को देश के 9वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान किया

इस चुनाव में भारतीय मूल के उम्मीदवार थरमन शनमुगरत्नम ने राष्ट्रपति पद का चुनाव जीत लिया है

सिंगापुर में 27 लाख से अधिक लोग मतदान के पात्र हैं. मतदान केंद्र रात्रि 8 बजे तक खुले रहे

इसके बाद मतगणना शुरू हुई और नतीजे शनमुगरत्नम के पक्ष में आए

देश के 9वें राष्ट्रपति के लिए हो रहे मुकाबले में थरमन शनमुगरत्नम के अलावा दो अन्य उम्मीदवार भी थे

इनमें पहले सिंगापुर सरकार इन्वेस्टमेंट कॉर्प के अधिकारी एन. कोक सोंग और देश के स्वामित्व वाली बीमा ग्रुप के NTUC इनकम के पूर्व प्रमुख टेन किन लियान थे

मौजूदा राष्ट्रपति हलीमा याकूब का 6 साल का कार्यकाल 13 सितंबर को समाप्त हो रहा है. वह देश की आठवीं और पहली महिला राष्ट्रपति हैं

सिंगापुर में साल 2011 के बाद यह पहला राष्ट्रपति चुनाव है. सिंगापुर में राष्ट्रपति पद के लिए पहला चुनाव 28 अगस्त 1993 को हुआ था

भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्मे 66 वर्षीय अर्थशास्त्री शणमुगारत्नम ने देश की संस्कृति को दुनिया में चमकदार स्थान रखा है

राजनीति में 2001 में आए शणमुगारत्नम ने दो दशकों से अधिक समय तक सत्तारूढ़ पीपुल्स एक्शन पार्टी (PAP) के साथ सार्वजनिक क्षेत्र और मंत्री पदों पर कार्य किया है

शणमुगारत्नम ने 2011-2019 के बीच सिंगापुर के उप प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया

राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने के लिए जुलाई में सार्वजनिक और राजनीतिक पदों से इस्तीफा दे दिया

शणमुगारत्नम जी ने जेन युमिको इटोगी से शादी की है और उनके चार बच्चे हैं