कौन है Orry पर इल्जाम लगाने वाली इंफ्लूएंसर?

10000000_1384880422232550_5788641248145592397_n

10000000_1384880422232550_5788641248145592397_n

एक कॉन्टेंट क्रिएटर ने ओरी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया है.

सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर ने एक वीडियो शेयर किया है.

ओरी पर इल्जाम लगाने वाली इंफ्लूएंसर रुचिका लोहिया हैं.

रुचिका लोहिया इंफ्लूएंसर होने के साथ-साथ कॉन्टेंट क्रिएटर भी हैं.

1999 में मुंबई में जन्मीं रुचिका सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं.

उनका चिक्का के नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट  है, जहां उनके 681K फॉलोअर्स हैं.

वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती हैं.

रुचिका ने ओरी का वीडियो शेयर किया था, जिस पर हंगामा मच गया है.

ओरी ने रुचिका के खिलाफ लीगल एक्शन लेने की धमकी दी है.