नागों के देवता
Rohit Jha/Lifestyle
कौन हैं
हिंदू धर्म में
33 कोटी देवी-देवता
माने जाते हैं
सनातन परंपरा में नाग देवता की पूजा पौराणिक काल से हो रही है
इसलिए देशभर
में नाग देवता के कई लोकप्रिय मंदिर हैं
इन सब में सबसे
खास हो जाते हैं नागों के राजा नाग वासुकी
देवताओं की सहायता करने की वजह से इन्हें देवता का दर्जा प्राप्त है
इनका एकमात्र मंदिर प्रयागराज में गंगा जी के तट पर दारागंज में स्थित है
जिसका नाम
प्राचीन नाग वासुकी
मंदिर है
पंडित श्यामधर त्रिपाठी
के मुताबिक इस मंदिर के साक्ष्य पुराणों में मिलते हैं
स्कंद पुराण में लिखा
है कि जब देवताओं एवं असुरों के बीच विवाद चल रहा था
उस समय मध्यांचल
पर्वत के सहारे समुद्र मंथन
की बात हुई
लेकिन, उस समय
एक लंबी रस्सी की
जरूरत पड़ी
तब नाग वासुकी ने
रस्सी बनकर समुद्र मंथन
में देवताओं एवं असुरों का मदद की थी
ऐसी और वेबस्टोरी के लिए क्लिक करें
CNBC HINDI