आखिर कौन है ये रिद्धिमा पंडित और क्यों है इतने चर्चे में?
Moneycontrol News June 3, 2024
By Roopali Sharma
बहू हमारी रजनी कांत' से फेमस हुईं रिधिमा पंडित चर्चा में हैं. उनकी और क्रिकेटर शुभमन गिल के शादी की खबरें आ रही थीं
शादी की अफवाह
रिद्धिमा अब अपने वर्क प्रोजेक्ट्स से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं
लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में
बीते दिनों ऐसी खबरें सामने आईं कि एक्ट्रेस भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल संग दिसंबर 2024 में शादी करने वाली हैं
दिसंबर 2024 में शादी करने वाली
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर करके इन खबरों को गलत बताया. उन्होंने कहा कि शुभमन गिल संग उनकी शादी नहीं हो रही
रिद्धिमा ने खारिज कर दिया
इन बातों को
एक्ट्रेस ने कहा है कि अगर मेरी जिंदगी में ऐसा कुछ होने वाला होगा तो मैं खुद इस बात की घोषणा करूंगी. इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है
इस खबर में कोई सच्चाई नहीं
ईशान रोशन
संग भी जुड़ चुका है नाम
लेकिन क्या आप जानते हैं कि रिद्धिमा पंडित का नाम एक समय पर ऋतिक रोशन के कजिन ब्रदर ईशान रोशन संग भी जुड़ चुका है
10 साल की डेटिंग के बाद ब्रेकअप
रिपोर्ट्स की मानें तो
10 साल की डेटिंग के बाद
ईशान और रिद्धिमा अलग हो गए थे
कुशाल टंडन
संग भी जुड़ा नाम
ईशान रोशन के अलावा रिद्धिमा का नाम टीवी एक्टर कुशाल टंडन संग भी जुड़ चुका है. दोनों साथ में वेब सीरीज Hum - I'm Because of Us में दिखे थे
एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज करा लिए हैं
रिद्धिमा पंडित की बात करें तो वो 33 की उम्र में भी कुंवारी हैं. मगर
फ्यूचर में मां बनने के लिए एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज
करा लिए हैं
एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज कराने पर बात की थी
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने एग्स फ्रीज कराने पर बात की थी. रिद्धिमा ने कहा था मेरे लिए मदरहुड मैटर करता है
वर्क फ्रंट की बात
वर्क फ्रंट की बात करें तो रिद्धिमा बिग बॉस ओटीटी-1 में दिखी थीं. लेकिन ज्यादा नहीं चल पाईं. एक्ट्रेस 'खतरों के खिलाड़ी' शो भी कर चुकी हैं