इन बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए टमाटर खाना नुकसानदायक !
टमाटर पोषक तत्व से भरपूर सब्जी है, लेकिन कुछ लोगों को इसे नहीं खाना चाहिए.
गैस्ट्राइटिस के मरीजों को टमाटर अवॉइड करना चाहिए. इससे पेट में जलन होती है.
एसिडिक पदार्थ जैसे टमाटर अल्सर में नहीं खाना चाहिए. इससे पेट दर्द बढ़ सकता है.
रूमेटॉइड अर्थराइटिस के मरीज यह सब्जी न खाएं, वरना सूजन बढ़ सकती है.
कुछ लोग टमाटर के प्रति एलर्जिक होते हैं. ऐसे लोग टमाटर से परहेज करें.
किडनी स्टोन के मरीजों को भी टमाटर नहीं खाना चाहिए. इससे स्टोन बढ़
सकता है.
टमाटर का एसिडिक नेचर GERD की समस्या व एसिड रिफ्लक्स बढ़ा सकता है.
कुछ गर्भवती महिलाओं को टमाटर खाने के कारण पेट की समस्याएं हो सकती ह
ैं.
टमाटर में पोटैशियम होता है और यह लो बीपी के मरीजों को अवॉइड करना चा
हिए.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें