कौन थे होयसल राजा
होयसल मंदिरों को यूनेस्को हैरिटेज लिस्ट में शामिल किया गया है. होयसल कौन थे.
होयसल प्राचीन दक्षिण भारत का एक राजवंश था.
इसने 10वीं से 14वीं शताब्दी तक राज किया.
होयसल शासक पश्चिमी घाट के पर्वतीय क्षेत्र
वाशिन्दे थे.
उन्होंने करीब पूरे कर्नाटक और तमिलनाडु के उपजाऊ हिस्सो
ं पर अधिपत्य जमाया.
इनकी राजधानी पहले बेलूर थी पर बाद में स्थानांतरित होकर हालेबिदु हो गई.
होयसल राजाओं का काल कला एवं स्थापत्य की उन्नति के लिए विख्यात है.
उस समय मंदिर निर्माण की एक नई शैली का विकास हुआ.
होयसल के सुंदर मंदिर हलेबिड, बेलूर तथा श्रवणबेलगो
ला में हैं और दर्शनीय हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें